याद्दाश्त सुधारनी है, तो रोज़ पियो कोको
17/08/2013 13:14
रोज़ कोको पीने से बुजुर्गों का दिमाग स्वस्थ रह सकता है.
यह अनुमान एक शोध के हैं जिसमें ऐसे 60 बुजुर्गों को शामिल किया गया था जिन्हें यह दिक्कत शुरू हो रही थी.
इसमें कहा गया कि एक दिन में कोको के दो कप दिमाग में रक्त प्रवाह बेहतर करते हैं.
जनरल न्यूरोलॉजी के अनुसार शोध में पाया गया कि जिन...